Lala Dhani Ram Chatrik
लाला धनी राम चात्रिक

लाला धनी राम चात्रिक (१८७६ -१९५४) ने सारी ज़िंदगी पंजाबी मातृभाषा की तरक्की के लिए काम किया। उन्होंने पंजाबी के मानक टाईप सैट तैयार किये। उनकी बोली और विषय आम लोगों के नज़दीक होने के कारण बहुत ही लोकप्रिय रहे हैं। उन्होंने भरथरी हरी बिकरमाजीत, नल दमअंती,चन्दनवाड़ी, धरमवीर, केसर क्यारी, नवां जहान, नूर जहां बादशाह बेग़म और सूफ़ीख़ाना रचनायें रचीं ।