Maithilisharan Gupt
मैथिलीशरण गुप्त

मैथिलीशरण गुप्त (3 अगस्त सन् 1886- 12 दिसम्बर 1964) का जन्म चिरगाँव, झाँसी, उत्तर प्रदेश में हुआ था। मैथिलीशरण गुप्त के पिता का नाम 'सेठ रामचरण' और माता का नाम 'श्रीमती काशीबाई' था। पिता रामचरण निष्ठावान राम भक्त थे। इनके पिता 'कनकलता' उप नाम से कविता किया करते थे । मैथिलीशरण गुप्त की प्रारम्भिक शिक्षा चिरगाँव, झाँसी के राजकीय विद्यालय में हुई । इन्होंने घर पर ही संस्कृत, हिन्दी तथा बांग्ला साहित्य का व्यापक अध्ययन किया। आपकी कविताओं में बौध्द दर्शन, महाभारत तथा रामायण के कथानक आते हैं। आपकी रचनायें हैं; महाकाव्य: साकेत; खंड काव्य-कविता संग्रह: जयद्रथ-वध, भारत-भारती, पंचवटी, यशोधरा, द्वापर, सिद्धराज, नहुष, अंजलि और अर्घ्य, अजित, अर्जन और विसर्जन, काबा और कर्बला, किसान, कुणाल गीत, पत्रावली, स्वदेश संगीत, गुरु तेग बहादुर, गुरुकुल, जय भारत, झंकार, पृथ्वीपुत्र, मेघनाद वध; नाटक: रंग में भंग, राजा-प्रजा, वन वैभव, विकट भट, विरहिणी व्रजांगना, वैतालिक, शक्ति, सैरन्ध्री, हिडिम्बा, हिन्दू; अनूदित: मेघनाथ वध, वीरांगना, स्वप्न वासवदत्ता, रत्नावली, रूबाइयात उमर खय्याम ।

प्रसिद्ध कविताएँ मैथिलीशरण गुप्त

  • गुरु नानक
  • गुरु तेगबहादुर
  • प्रस्तावना (भारत-भारती)
  • मंगलाचरण
  • उपक्रमणिका
  • भारतवर्ष की श्रेष्ठता
  • हमारा उद्भव
  • हमारे पूर्वज
  • आदर्श
  • आर्य-स्त्रियाँ
  • हमारी सभ्यता
  • हमारी विद्या-बुद्धि
  • हमारा साहित्य
  • प्रस्तावना (यशोधरा)
  • जीवन की ही जय है
  • कुशलगीत
  • किसान
  • गुणगान-तेरे घर के द्वार बहुत हैं
  • दोनों ओर प्रेम पलता है
  • चारुचंद्र की चंचल किरणें
  • नहुष का पतन
  • सखि, वे मुझसे कहकर जाते
  • नर हो, न निराश करो मन को
  • मुझे फूल मत मारो
  • निरख सखी ये खंजन आए
  • मातृभूमि
  • भारत माता का मंदिर यह
  • आर्य-हम कौन थे
  • अर्जुन की प्रतिज्ञा
  • मनुष्यता
  • प्रतिशोध
  • शिशिर न फिर गिरि वन में
  • एकांत में यशोधरा
  • माँ कह एक कहानी
  • सरकस
  • ओला
  • दीपदान
  • होली-होली-होली
  • निर्बल का बल
  • झंकार (कविता)
  • विराट-वीणा
  • अर्थ
  • बाल-बोध
  • रमा है सबमें राम
  • बन्धन
  • असन्तोष
  • जीवन का अस्तित्व
  • यात्री
  • प्रभु की प्राप्ति
  • इकतारा
  • आश्वासन
  • ध्यान
  • संघात
  • कामना
  • बाँसुरी
  • आहट
  • उत्कण्ठिता
  • बस, बस
  • निवेदन
  • विनय
  • प्रार्थना
  • कर्तव्य
  • नूतन वर्ष
  • स्वराज्य
  • व्यापार
  • भजन
  • भारत का झण्डा
  • मातृ-मूर्ति
  • शीतल छाया
  • मातृभूमि
  • ऊषा
  • भारतवर्ष
  • शिक्षण
  • बैठे हैं
  • चेतना
  • प्रश्न
  • प्रतिज्ञा
  • अपनी भाषा
  • मेरी भाषा
  • जन्माष्टमी
  • जगौनी
  • होली
  • चेतावनी
  • विजयदशमी