Mian Muhammad Bakhsh
मियां मुहम्मद बख़्श

मियां मुहम्मद बख़्श (१८३०-१९०७) एक सूफ़ी संत और पंजाबी कवि थे और उन का सम्बन्ध कादिरी पंथ के साथ था । उनका जन्म कश्मीर के मीरपुर गाँव में हुआ । उनका लालन-पालन धार्मिक वातावरण में हुआ और शिक्षा घर से ही मिली। उन्होंने बहुत काव्य रचना की परन्तु सब से अधिक प्रसिद्धि उन को किस्सा सैफ़ुल-मलूक (सफ़रुल-इश्क) लिखने पर मिली । उनकी कविता पंजाबी की पोठोहारी उप-भाषा में है और उन्होंने फ़ारसी और अरबी के शब्दों का प्रयोग भी दिल खोल कर किया है।

Poetry in Hindi Mian Muhammad Bakhsh