आत्मिका महादेवी वर्मा

Aatmika Mahadevi Verma

'आत्मिका' में अन्य काव्य संग्रहों से ली गई रचनायें हैं

  • अपनी बात
  • पंथ होने दो अपरिचित
  • मैं और तू-तुम हो विधु के बिम्ब
  • अश्रु-नीर
  • विरह का जलजात जीवन
  • नयन आते भर-भर
  • कौन तुम मेरे हृदय में
  • मेरे हँसते अधर नहीं जग की आँसू-लड़ियाँ देखो
  • मधुवेला है आज
  • मिलन यामिनी-आ मेरी चिर मिलन-यामिनी
  • कैसे सँदेश प्रिय पहुँचाती
  • मैं पथ भूली-प्रिय सुधि भूले री
  • टूट गया वह दर्पण निर्मम
  • प्राणपिक
  • इस पथ से आना
  • पूजन-अर्चन!
  • जाग बेसुध जाग
  • सान्ध्य गगन
  • शून्य मन्दिर में
  • मैं नीर भरी
  • झिलमिलाती रात
  • चिर सजग आँखे
  • आज पिंजर खोल दो
  • अब वरदान कैसा
  • क्यों मुझे प्रिय
  • मेरे गीले नयन
  • विसर्जन
  • आना
  • अधिकार
  • अभिमान
  • दुविधा
  • मेरा पता
  • मेरा जीवन
  • मृत्यु से
  • दुःख
  • ? (शून्यता में निद्रा की बन)
  • अतृप्ति
  • सुधि
  • आज तार मिला
  • तरल मोती से
  • तू धूल-भरा ही
  • अलि कहाँ सन्देश
  • कोई यह आँसू
  • प्राणों ने कहा कब
  • पहचान
  • पूछो न प्रात की बात
  • सब आँखों के आँसू
  • घिरती रहे रात
  • टकरायेगा नहीं
  • पद-चिह्न