Manohar Lal Ratnam Sahdev
मनोहर लाल 'रत्नम' सहदेव

मनोहर लाल 'रत्नम’ (14 मई 1948-) का जन्म मेरठ में हुआ । आपकी प्रकाशित कृतियाँ हैं: 'जलती नारी' (कविता संग्रह), 'जय घोष' (काव्य संग्रह), 'गीतों का पानी' (काव्य संग्रह), 'कुछ मैं भी कह दूँ', 'बिरादरी की नाक', 'ईमेल-फ़ीमेल', 'अनेकता में एकता', 'ज़िन्दा रावन बहुत पड़े हैं' । आपको जो सम्मान मिले हैं उनमें 'शोभना अवार्ड', 'सतीशराज पुष्करना अवार्ड', 'साहित्य श्री', 'साहित्यभूषण', 'पद्याकार', 'काव्य श्री' शामिल हैं ।