Subhadra Kumari Chauhan
सुभद्रा कुमारी चौहान
सुभद्रा कुमारी चौहान (१६ अगस्त १९०४-१५ फरवरी१९४८) का जन्म
नागपंचमी के दिन इलाहाबाद के निकट निहालपुर नामक गांव में
रामनाथसिंह के जमींदार परिवार में हुआ था। वह हिन्दी की सुप्रसिद्ध
कवयित्री, लेखिका और स्वतंत्रता सेनानी थीं। उनके दो कविता संग्रह
तथा तीन कथा संग्रह प्रकाशित हुए पर उनकी प्रसिद्धि झाँसी की रानी
कविता के कारण है। उनके काव्यसंग्रह हैं: मुकुल और त्रिधारा । उनके
कहानी संग्रह हैं: बिखरे मोती (१९३२), उन्मादिनी (१९३४), सीधे साधे चित्र (१९४७) ।
सुभद्रा कुमारी चौहान की रचनाएँ
मुकुल सुभद्रा कुमारी चौहान
हिन्दी कविता सुभद्रा कुमारी चौहान
Hindi Poetry Subhadra Kumari Chauhan
Mukul Subhadra Kumari Chauhan
Hindi Poems Subhadra Kumari Chauhan