Rasool Hamzatov/Rasul Gamzatov
रसूल हमज़ातोव

रसूल हमज़ातोव /गमज़ातोव (८ सितम्बर १९२३-३ नवंबर २००३) का जन्म उत्तर-पूर्वी काकेसस के एक अवार गाँव तसादा में हुया। उन के पिता हमज़ात तसादासा एक अवार लोक कवि थे।रसूल हमज़ातोव अवार बोली के जाने-माने कवियों में गिने जाते हैं। उन की कविता'ज़ुरावली' सारे रूस में गायी जाती है। उन को 'द स्टेट स्टालिन प्राईज़'१९५२ में, 'द लैनिन प्राईज़ '१९६३ और 'लार्रीएट आव द इंटरनैशनल बोतेव प्राईज़' १९८१ में मिला। हम उनको, उनकी रचना 'मेरा दागिसतान', के कारन ज्यादा जानते हैं।