Sant Namdev Ji
संत नामदेव जी
संत नामदेव जी (२९ अक्तूबर, १२७० –१३५०) का जन्म महाराष्ट्र के
गाँव नरसी-वामनी में हुआ था । यह गाँव ज़िला सितारा में है और अब इसका
नाम नरसी नामदेव है । उन के पिता जी का नाम दमशेटी और माता
जी का नाम गोनाबाई था। उनके पिता जी छीपे थे जो कपड़ों की सिलाई का
काम करते थे। उन्होंने ईश्वर की भक्ति और गृहस्थ जीवन की श्रेष्ठता पर
ज़ोर दिया। संत ज्ञानदेव और दूसरे संतों के साथ आप ने सारे देश का भ्रमण
किया। वह पंजाब के गुरदासपुर ज़िला के गाँव घुमाण में बीस साल रहे।
उन्होंने मराठी, हिंदी और पंजाबी में काव्य रचना की। उन की वाणी गुरू ग्रंथ
साहिब में भी दर्ज है।